देहरादून: राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. मौसम में बदलाव के कारण राजधानी देहरादून में रविवार से बारिश का दौर बना हुआ है. मौसम विभाग ने पहले ही 30 तारीख से उत्तराखंड में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी बढ़ने की संभावनाएं जताई थी. ऐसे में बीते 24 घंटों में अच्छी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. जबकि कुमाऊं क्षेत्र के इक्का-दुक्का स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है.
उत्तराखंड में झमाझम बरस रहे बदरा, आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना - मुख्य मार्ग बंद होने की संभावना
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ गया है. मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान पहले ही दे दिया था और आगे भी ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही चारों धामों में भी बर्फबारी देखने को मिलेगी. बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. यहां श्रद्धालु छाता लेकर केदारनाथ धाम के बाहर पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं.
चारधाम में होगी बर्फबारी: वहीं गढ़वाल क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा. गढ़वाल रीजन में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना से इनकार कर दिया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार चारधाम लोकेशन पर अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. केदारनाथ में बर्फबारी होने के साथ ही गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब में आज रात या फिर कल से बर्फबारी देखने को मिलेगी. लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच श्रद्धालु छाता लेकर केदारनाथ धाम के बाहर पूजा अर्चना करते नजर आ रहे है.
यह भी पढ़ें:गंगोत्री धाम में गलत परंपरा भागीरथी को कर रही प्रदूषित, प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु नदी में छोड़ रहे पुराने कपड़े
मुख्य मार्ग बंद होने की आशंका: उन्होंने बताया कि 4 तारीख तक इसी तरह मौसम का मिजाज बना रहेगा. 3 और 4 तारीख को भी उत्तराखंड में अनेकों जगहों पर बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सलाह दी है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए चारधाम यात्रा अवॉइड करें. क्योंकि चारधाम यात्रा मार्गों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में मुख्य सड़क मार्ग बंद होने की आशंका है.