उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है.वहीं चमोली में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई और भारी नुकसान भी हुआ. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Aug 15, 2019, 10:16 PM IST

देहरादूनः लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है. जिसके तहत सरकार ने भी विभागीय अधिकारियों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. मौसम विभाग ने जिस तरह से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में इन विभागों की भूमिका व जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन और कई जगहों पर नदियों के जलस्तर बढ़ने से किनारे रहने वाले लोगों के लिए परेशानियां बढ़ गई है. वहीं चमोली में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई और भारी नुकसान भी हुआ. इसको देखते हुए सरकार एहतियात बरत रही है और आपदा प्रबंधन विभाग पहले से ही अलर्ट पर है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पढ़ेःस्वतंत्रता दिवस पर त्रिवेंद्र सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने मौजूदा हालातों पर नजर बनाई हुई है. साथ ही बाकी विभागों को भी भारी बारिश की स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है. ऐसे हालातों के दौरान कई जगह पेयजल लाइनें टूटने की वजह से कुछ जगहों पर विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं.

राज्य में तेज बारिश के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के साथ पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, खाद्य विभाग, पेयजल विभाग, ऊर्जा विभाग की खासतौर पर भूमिका रहती है. ऐसे में सरकार ने भी इन विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details