देहरादून:राजधानी देहरादून में मंगलवार की रात आसमान से आफत बरसी है. विधासभा सत्र से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उनके साथ मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे. बता दें, संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बादल फट गया. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई. इस कारण विजय कॉलोनी में पथरिया पीर आदि क्षेत्रों में अत्यधिक नुकसान हुआ है. करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफना गए.
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रात्रि को ही मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने मौके पर ही फोन से अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएं. साथ ही प्रशासन को किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए.
खबड़ावाला में बादल फटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गणेश जोशी ने बताया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. खबड़ावाला गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया है और सड़क बंद हैं. ब्रह्मवाला खाले में उफान के कारण कुछ दोपहिया वाहन बहने की सूचना है. गढ़ी कैंट और इससे लगे क्षेत्रों में भी बारिश के कारण लोग परेशान हुए. संतला देवी क्षेत्र के आसपास के गांवों में लोग रातभर सो नहीं पाए और सामान समेट खुद ही सुरक्षित स्थान पर चले गए.