उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, कई इलाकों में जलभराव

शुक्रवार सुबह की बारिश देहरादून के क्लेमन टाउन क्षेत्र निवासियों के लिए आफत बनकर बरसी. बारिश के चलते लोगो को के घरों में पानी भर गया. साथ ही कई कालोनियों में जलभराव हो गया. जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का समाना करना पड़ा.

भारी बारिश से गुरुद्वारा कॉलोनी में जलभराव.

By

Published : Sep 27, 2019, 5:40 PM IST

देहरादून: राजधानी में भारी बारिश के चलते क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के घरों में पानी घुस गया. साथ ही कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थितियां बन गई. पानी भरने से जनता को भारी नुकसान भी हुआ है. जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है. वहीं, अब मौसम विभाग के द्वारा राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश से गुरुद्वारा कॉलोनी में जलभराव.

बता दें कि शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार सुबह क्लेमन टाउन क्षेत्र के गुरुद्वारा कॉलोनी में जलभराव हो गया. साथ ही सड़कें भी जलमग्न हो गई. घरों में जलभराव होने के कारण लोगों का काफी समान का नुकसान हुआ है.वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आशारोड़ी क्षेत्र में बादल फटा है. लेकिन बादल फटने की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश होने को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. साथ ही भूस्खलन और आकस्मिक बाढ़ का अंदेशा जताते हुए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं.

ये भी पढ़े:पर्यटन दिवसः आस्था, संस्कृति और प्रकृति का अदभुद संगम है 'जखोल-देवक्यारा', प्राकृतिक दृश्य कराते हैं एक नए संसार का एहसास

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के नैनीताल, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ के कई इलाकों में बारिश होने के आसार है. साथ ही शनिवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी और बागेश्वर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते विभाग ने स्थानीय लोगों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासन से जरूरी सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details