देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों सहित मैदानी इलाकों में लगातार बीती रात से तेज बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि 25 जून तक इसी तरह से मौसम बना रहेगा. साथ ही मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात से ही तेज बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में भी तेजी से गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं, दूसरी तरफ देहरादून में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. शहर के मुख्य क्षेत्र जैसे पंचायती, प्रिंस बल्लूपुर और धमावाला चौक समेत कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला है.
वहीं, देहरादून नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि शहर में लगातार हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर बरसात से पहले ही सभी अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा की गई थी और सख्त निर्देश दिए गए कि शहर में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना बने और जहां पर निर्माण कार्य चल रहे हैं. वहां पर किसी भी तरह की कोई दुर्घटना होती है, तो उसके जिम्मेदार विभाग होगा. साथ ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 जून तक बारिश और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 25 जून से बारिश में और तेजी आएगी. यह समय मानसून के औपचारिक तौर पर उत्तराखंड पहुंचने का रहेगा. नदी किनारे रहने वालों और यात्रा पर आने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को विशेष कर पर्वतीय क्षेत्र के जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार, 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बिपरजॉय से बदला मौसम का मिजाज, बारिश से तापमान में आई कमी, लोगों को गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 24-25 जून तक बारिश प्रदेश के सभी जिलों को कवर कर लेगी. यह प्रदेश में मानसून के पहुंचने का अनुमानित समय भी है. उन्होंने बताया कि 23 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है. 24 व 25 जून को भी पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही विभाग ने यात्रा को लेकर भी अलर्ट किया है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में मौसम बदलेगा करवट, 18 और 19 तारीख को झमाझम बारिश के आसार, रहिए सतर्क