डोईवाला:देहरादून के डोईवाला ब्लॉक के माजरी ग्रांट ग्राम सभा में पंचायत घर के नजदीक पानी की टंकी लीकेज होने से हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है. ऐसे में क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बढ़ती जा रही है. वही, जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी विनोद अशवाल ने बताया कि पानी की टंकी को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.
ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि पानी की टंकी काफी पुरानी हो चुकी है, जिसके कारण टंकी से पानी बहने लगा है. उन्होंने बताया कि जल विभाग को टंकी की मरम्मत के लिए अवगत करा दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द टंकी के लीकेज को दुरुस्त कर लिया जाएगा. वहीं, उप प्रधान रामचंद्र ने भी विभाग से जल्द टंकी की मरम्मत करने की मांग की है. जिससे लोगों को पेयजल किल्लत से परेशान न होना पड़े.