उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल में पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं होने पर भड़के विधायक, अधिकारियों को लगाई फटकार - मसूरी में पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि यदि उप चिकित्सालय में पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हुई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Mussoorie
अधिकारियों से बात करते हुए विधायक जोशी.

By

Published : Sep 17, 2020, 10:34 PM IST

मसूरी: उप चिकित्सालय में पानी की पर्याप्त सप्लाई न होने पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. विधायक जोशी ने एक सप्ताह के भीतर चिकित्सालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

विधायक जोशी ने कहा कि अस्पताल के कार्य को लेकर गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी ने लापरवाही बरती है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर अधिकारी जनहित के कामों में लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों को लगाई फटकार.

पढ़ें-विस अध्यक्ष और सीएम ने किया वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार का निरीक्षण

वहीं, इस बारे में गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार सैनी ने कहा कि अस्पताल में पानी पर्याप्त सप्लाई करने के लिए करीब सत्तर हजार की पाइप लाइन बिछाई जानी है. जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से अनुमति लेनी है. अनुमति मिलते ही पाइप लाइन बिछाई काम शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, अस्पताल में पेयजल सप्लाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, लेकिन कई बार उसमें दिक्कत आ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details