देहरादून:वन अनुसंधान संस्थान (एफआईआर) देहरादून में अलग-अलग प्रदेश के 17 आईएफएस अधिकारियों ने जल गुणवत्ता सुधार के लिए वन प्रबंधन का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को विशेषज्ञों ने वन-जल विज्ञान पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करने की जानकारी दी.
कार्यक्रम में आईएफएस अधिकारियों को बताया गया कि किस प्रकार से एफआईआर गंगा और यमुना नदियों के स्थायी प्रवाह में सुधार के लिए वानिकी हस्तक्षेप का कार्य किया जा रहा है. ये पूरा कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में केरल, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, उत्तराखंड, ओडिशा और नई दिल्ली के 17 आईएफएस अधिकारी भाग ले रहे हैं.
पढ़ें-विजयवर्गीय के दौरे से कांग्रेस हुई अलर्ट, 'खेल' के डर से वरिष्ठ नेता उत्तराखंड में डालेंगे डेरा