देहरादूनःस्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही राजधानी देहरादून में बिजली मीटर की तर्ज पर डिजिटल वाटर मीटर लगाए जाएंगे. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से निजी कंपनी जीजीकेसी प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दे दिया गया है. वहीं, अब पानी के इस्तेमाल के हिसाब से बिल चुकाना होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि पानी की फिजूलखर्ची पर काफी हद तक लगाम लग सकेगी.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाया जाएगा डिजिटल वाटर मीटर. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ और जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के एबीडी (Area Based Development) इलाके के घरों में वॉटर मीटर लगाए जाएंगे. जिसके बाद पानी के इस्तेमाल के आधार पर ही लोगों का बिल आएगा. जिससे लोग जरुरत के मुताबिक पानी खर्च करेंगे और पानी की फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी.
ये भी पढ़ेंःविकास नगर: आधुनिकता के दौर में जनजातीय काष्ठ कला विलुप्ति की कगार पर
बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी लिमिटेड मीटर इक्विपमेंट्स के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट खर्च करेगा. जबकि, अन्य सभी खर्च जिम्मेदार कंपनी ही करेंगे. साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड और निजी कंपनी के बीच हुए समझौते के तहत अगले 10 सालों तक दून वासियों के घरों में लगे सभी वाटर मीटर की मरम्मत की जिम्मेदारी निजी कंपनी की ही होगी.
वहीं, दूसरी ओर कंपनी और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बीच हुए करार के तहत कंपनी की ओर से स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पानी की सप्लाई में बिजली खपत 10 फीसदी कम करने की गारंटी दी गई है. साथ ही कंपनी ने मुनाफे का 25 फीसदी हिस्सा स्मार्ट सिटी लिमिटेड को देने पर सहमति जताई है.