देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उत्तराखंड जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि ये दिवस मनाने से पर्यावरण की रक्षा नहीं होगी, बल्कि सबको पर्यावरण के प्रति चेतना जगानी होगी. उन्होंने कहा कि आज का दिन संकल्प लेने और उसे निभाने के लिए अपना जी-जान लगाने का है.
जल पुरुष राजेंद्र सिंह का कहना है कि रोजाना यूनाइटेड नेशन, संयुक्त राष्ट्र संघ कोई न कोई दिवस मनाता है. कभी प्रेम का तो कभी मां-बाप संबंधित. इन सभी दिवसों को मनाने के पीछे का कारण यही है कि समाज में एक चेतना जागृत हो और उस चेतना के साथ हमेशा काम किया जाता रहे. इसी तरह पर्यावरण दिवस भारतीय आस्था और पर्यावरण की रक्षा के लिए है ताकि भारत में पर्यावरण के प्रति चेतना जगे. इसी मकसद के साथ यह दिवस मनाया जाता है.