उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल पुरुष ने कहा पर्यावरण दिवस मनाने से नहीं होगा कुछ, परिमंडल को बचाने के लिए लेना होगा दृढ़ संकल्प - world environment day

जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने पर्यावरण को बचाने के लिए दृढ़ संकल्प को बताया सबसे जरूरी.

जल पुरुष राजेंद्र सिंह.

By

Published : Jun 5, 2019, 11:59 PM IST

देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उत्तराखंड जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि ये दिवस मनाने से पर्यावरण की रक्षा नहीं होगी, बल्कि सबको पर्यावरण के प्रति चेतना जगानी होगी. उन्होंने कहा कि आज का दिन संकल्प लेने और उसे निभाने के लिए अपना जी-जान लगाने का है.

जल पुरुष राजेंद्र सिंह.

जल पुरुष राजेंद्र सिंह का कहना है कि रोजाना यूनाइटेड नेशन, संयुक्त राष्ट्र संघ कोई न कोई दिवस मनाता है. कभी प्रेम का तो कभी मां-बाप संबंधित. इन सभी दिवसों को मनाने के पीछे का कारण यही है कि समाज में एक चेतना जागृत हो और उस चेतना के साथ हमेशा काम किया जाता रहे. इसी तरह पर्यावरण दिवस भारतीय आस्था और पर्यावरण की रक्षा के लिए है ताकि भारत में पर्यावरण के प्रति चेतना जगे. इसी मकसद के साथ यह दिवस मनाया जाता है.

पढ़ें-नहीं रहे उत्तराखंड के 'प्रकाश', अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस

उन्होंने कहा कि महज दिवस मनाने से पर्यावरण की रक्षा नहीं होती, बल्कि हम सबको मिलकर संकल्प लेना होगा कि पूरे साल मिलकर लोक चेतना को जगाने और आगे भविष्य को ठीक करने का काम करें. यही संकल्प आज के दिन सभी को लेना चाहिए, क्योंकि पर्यावरण के मामले में भारत दुनिया का गुरू था. भारतीय आस्था और पर्यावरण रक्षा को लेकर हम दुनिया को बता सकते हैं कि क्या जरूरी है.

पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहां वृक्षारोपण करके और सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जा रहा है, ऐसे में जल पुरुष राजेंद्र सिंह का कहना है कि दिवस मनाने से कुछ नहीं होगा बल्कि इस दिन पूरे साल पर्यावरण की रक्षा करने का दृढ़ संकल्प लेना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details