मसूरी:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से मसूरी के पास ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही यमुना नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
बता दें, यमुना नदी के आसपास के क्षेत्रों में भूस्खलन होने से भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. मसूरी कैंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ने से आसपास की कई दुकानें में पानी घुस गया, जिससे दुकानों पर रखा सामान खराब हो गया. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और दुकानों में रह रहे लोगों को हटा दिया गया है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.