देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून चरम पर है. ऐसे में बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. पहाड़ी इलाकों में बारिश से कई जगह भू-स्खलन तो कई जगह बादल फटने से तबाही मची हुई है. वहीं, आसमान से बरस रही इस आफत से मैदानी इलाके भी अछूते नहीं है. देहरादून में रिस्पना नदी भी उफान पर है. जिससे दीपनगर वार्ड के तकरीबन एक किलोमीटर का क्षेत्र खतरे की जद में आ गया है. इतना ही नहीं जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा दीवारें टूट चुकी हैं. कई जगह लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. जिससे लोग काफी दहशत में हैं.
राजधानी देहरादून में पिछले 48 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश से रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. अब पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है. रिस्पना नदी के किनारे बसे दीपनगर वार्ड में बढ़ते जलस्तर से लोग काफी दहशत में हैं. खौफ से लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.