उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में डराने लगी रिस्पना, जल स्तर बढ़ने से लोग खाली करने लगे घर

राजधानी देहरादून में पिछले 48 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश से रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. अब पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है. रिस्पना नदी के किनारे बसे दीपनगर वार्ड में इस बढ़ते जलस्तर से लोग काफी दहशत में हैं. खौफ से लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

rispana river

By

Published : Aug 12, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 12:00 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून चरम पर है. ऐसे में बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. पहाड़ी इलाकों में बारिश से कई जगह भू-स्खलन तो कई जगह बादल फटने से तबाही मची हुई है. वहीं, आसमान से बरस रही इस आफत से मैदानी इलाके भी अछूते नहीं है. देहरादून में रिस्पना नदी भी उफान पर है. जिससे दीपनगर वार्ड के तकरीबन एक किलोमीटर का क्षेत्र खतरे की जद में आ गया है. इतना ही नहीं जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा दीवारें टूट चुकी हैं. कई जगह लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. जिससे लोग काफी दहशत में हैं.

रिस्पना नदी के उफान पर आने से दहशत में लोग.

राजधानी देहरादून में पिछले 48 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश से रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. अब पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है. रिस्पना नदी के किनारे बसे दीपनगर वार्ड में बढ़ते जलस्तर से लोग काफी दहशत में हैं. खौफ से लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंडः 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में अवकाश घोषित

स्थानीय पार्षद दिनेश प्रसाद सती ने बताया कि उनके वार्ड में नदी के जलस्तर बढ़ने से लोग काफी घबराए हुए हैं. नदी की सुरक्षा दीवारें और सुरक्षा जाल टूट चुकें है. अब जमीन का कटान भी होने लगा है. उन्होंने कहा कि रिस्पना पुल के नीचे तकरीबन पूरा एक किलोमीटर के घनी आबादी का क्षेत्र इससे प्रभावित है. सभी लोगों को एकजुट और सतर्क रहने को कहा है. साथ ही जरूरत पड़ने पर घर छोड़ कर दूसरी जगह शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Aug 13, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details