देहरादून: एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार हर घर को नल से जोड़ने के लिए योजना चला रही है. वहीं, उत्तराखंड के स्कूल पानी की उपलब्धता से महरूम हो रहे हैं. प्रदेश के 992 स्कूलों में पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा. हालत यह है कि बच्चों को स्कूल आने से पहले अपने लिए पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है.
ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर जल जीवन मिशन के तहत पेयजल विभाग प्रदेश के 992 स्कूल और 4,973 आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित किया है. जहां अभी पेयजल लाइन पहुंचना बाकी है. ऐसे में अब इन सभी सभी स्कूलों में नल पहुंचाने के लिए जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है.
क्या कहते हैं आंकड़े
आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 21,093 स्कूल हैं. जिनमें 20,101 स्कूलों तक पानी के पानी उपलब्ध है. बाकी 992 स्कूलों में पेयजल लाइन पहुंचना बाकी है. इसके साथ ही राज्य में कुल 18,727 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जिसमें 13,754 केंद्रों तक पानी का कनेक्शन है. बाकी बचे 4,973 आंगनबाड़ी केंद्रों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाना है. इन सभी कार्यों के लिए सरकार ने आगामी 100 दिनों का लक्ष्य तय किया है.