उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में घुसा गंगा का पानी, दहशत में लोग - ऋषिकेश बारिश

गंगा का जलस्तर बढ़ने से चंद्रेश्वर नगर के कई घरों में पानी भर गया. तेजी से पानी भर जाने से उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला. जिसके बाद घबराए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पनाह ली. घर का सारा सामान भीगकर बर्बाद हो गया.

water entered chandrasewar colony

By

Published : Aug 19, 2019, 5:11 PM IST

ऋषिकेशःउत्तराखंड में मानसून चरम पर है. ऐसे में बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. बीते रविवार को पहाड़ों पर हुई बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इसी कड़ी में गंगा किनारे बसे चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र के कई घरों में कई फीट तक पानी भर गया. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों का काफी नुकसान हुआ है. वहीं, लोगों में दहशत का माहौल है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से चंद्रेश्वर नगर में घुसा पानी.

ईटीवी भारत की टीम ने तीर्थनगरी के चंद्रेश्वर नगर का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि रविवार देर शाम अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया. जिसकी वजह से उनके घरों में पानी भर गया. इतना ही नहीं तेजी से पानी भर जाने से उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला. जिसके बाद घबराए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पनाह ली. कुछ लोग ही अपना थोड़ा सामान बचा पाए, लेकिन घर का सारा सामान भीगकर बर्बाद हो गया.

ये भी पढ़ेंःGROUND REPORT: खतरे में मलिन बस्ती के एक हजार लोग, घरों में घुस रहा पानी

वहीं, सोमवार को स्थानीय प्रशासन की टीम चंद्रेश्वर नगर पहुंची. जहां उन्होंने नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने आपदा पीड़ित लोगों से जानकारी जुटाई. उधर, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने सर्वे करने आए अधिकारियों पर ही पक्षपात और अनदेखी का आरोप लगाया. उनका कहना है कि सर्वे टीम ने मनमाने तरीके से कुछ ही लोगों के नाम चिह्नित किए हैं. ऐसे में कुछ लोग वंचित रह गए हैं. साथ ही प्रशासन पर कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details