ऋषिकेशःउत्तराखंड में मानसून चरम पर है. ऐसे में बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. बीते रविवार को पहाड़ों पर हुई बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इसी कड़ी में गंगा किनारे बसे चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र के कई घरों में कई फीट तक पानी भर गया. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों का काफी नुकसान हुआ है. वहीं, लोगों में दहशत का माहौल है.
ईटीवी भारत की टीम ने तीर्थनगरी के चंद्रेश्वर नगर का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि रविवार देर शाम अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया. जिसकी वजह से उनके घरों में पानी भर गया. इतना ही नहीं तेजी से पानी भर जाने से उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला. जिसके बाद घबराए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पनाह ली. कुछ लोग ही अपना थोड़ा सामान बचा पाए, लेकिन घर का सारा सामान भीगकर बर्बाद हो गया.