देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं की पोल खुली है. चिकित्सालय के कोरोना वॉर्ड में ड्रेनेज सिस्टम चोक होने के बाद कोविड वॉर्ड में पानी घुस गया है. जिसके बाद से ही मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मंगलवार दोपहर को पानी पूरे प्रेशर से चल रहा था. इसी दौरान वार्ड 17 के पास एक पाइप लाइन खोल दी गई. जिससे पानी वॉर्ड में भर गया. इस दौरान वहां भर्ती मरीजों को भारी दिक्कतें हुई. अस्पताल के कर्मचारियों ने पीपीई किट पहन कर आनन-फानन में वॉर्ड में घुसे पानी को बाहर निकाला.