मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 120 करोड़ रुपये की लागत से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत उत्तराखंड जल निगम द्वारा पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.
मसूरी में चल रहा नई पेयजल लाइन बिछाने के दौरान मसूरी वेवरली स्कूल हरनाम मार्ग पर ठेकेदार ने जेसीबी से सड़क खुदवा दी है. इस दौरान पेयजल की पुरानी लाइनें कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे हैप्पी वैली मसूरी के हैप्पी वैली क्षेत्र में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है. पिछले 3 दिनों से हैप्पी वैली के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं, जल निगम के अधिकारी इस पेयजल समस्या के निदान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.