देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो चुकी है. चारधाम यात्रा को देखते हुए मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बर्फबारी और तेज बारिश की चेतावनी जारी करते हुए एवलांच के खतरे की आशंका जताई है. यात्रा सीजन में मौसम विभाग की इस चेतावनी ने सभी की चिंता बढ़ा दी है.
भगवान बदरीनाथ के कपाट आज पूरे विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं. इससे पहले 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल चुके हैं, जबकि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट पहले ही खोले जा चुके हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य में कुछ क्षेत्रों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटों में तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की है. खास बात यह है कि राज्य में मौसम को लेकर विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया है. इसमें वह जिले भी शामिल हैं जहां से चार धाम यात्रा होकर गुजरती है.