उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी - देहरादून न्यूज

लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और सड़क पर सफर न करने और पहाड़ों के नजदीक न जाने की सलाह भी दी गई है.

भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Sep 27, 2019, 8:58 AM IST

देहरादून: इस साल सितंबर माह में भी बारिश का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि दून में एक या दो दौर की तेज बारिश हो सकती है.

गुरुवार को भी राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाको में हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं शुक्रवार की बात करे तो सुबह से ही यहां हल्के बादल छाए हुए है. शुक्रवार यानी आज राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

पढ़ें- फूड सेफ्टी अधिकारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा

वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल, पौड़ी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपद में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह 28 सितंबर यानी कल को भी रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, पौड़ी व नैनीताल जनपद में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details