देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय अव्यवस्थाओं से हमेशा ही दो-चार होता रहा है. यहां कभी कमरों की लड़ाई दिखाई देती है तो कभी कुर्सियों की. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. पार्टी मुख्यालय में एक तरफ ताला तोड़कर वॉर रूम खुलवाना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ पार्टी के नेता बैठने की जगह नहीं मिलने से परेशान दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए जिस कमरे को निर्धारित किया गया है वह कमरा इन दिनों प्रचार-प्रसार की सामग्री से भरा पड़ा है. यूं तो 10X10 के इस कमरे में कांग्रेस के कई उपाध्यक्ष पदों पर आसीन नेताओं का बैठ पाना पहले ही मुश्किल रहता है. लेकिन अब इस कमरे में प्रचार-प्रसार की सामग्री रखने से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कहां बैठेंगे, यह बात निश्चित नहीं है. पार्टी कार्यालय में आज इसी बात को लेकर कांग्रेस के नेता सूर्यकांत धस्माना कुछ नाराज होते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें-जनेऊ बना राजनीतिक बहस का मुद्दा, सीएम धामी और हरीश रावत आमने-सामने
धस्माना ने नाराजगी जाहिर की तो प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के सह प्रभारी इस कमरे का मुआयना करते हुए दिखाई दिए. बहरहाल कमरों को लेकर पार्टी नेताओं की चिंता कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कमरों और कुर्सी को लेकर कांग्रेस में लड़ाई दिखाई देती रही है.