उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में फलदार पौधे लगाने की मुहिम, बांटे गए अखरोट के 70 पौधे

मसूरी वन विभाग समय-समय पर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण एवं फलदार वृक्षों का वितरण करता है. इस बार भी अखरोट के पौधे बांटे गए हैं.

By

Published : Feb 9, 2021, 12:45 PM IST

mussoorie
बांटे गए अखरोट के 70 पौधे

मसूरी:वन विभाग द्वारा जौनपुर क्षेत्र के दो गांवों में एक प्राइवेट फाउंडेशन के सहयोग से कश्मीर से लाए गए उच्च गुणवत्ता वाले अखरोट के 70 पौधे मुफ्त में वितरित किए गए.

पढ़ें-अध्याय नौ : घर बनवा रहे हैं, तो आंगन जरूर बनवाएं, धन और सत्ता दोनों आएंगे

वन प्रभाग की उप वनसंरक्षक कहकशां नसीम के नेतृत्व में वन विभाग मसूरी ने एक फाउंडेशन के सहयोग से कैम्पटी रेंज के ग्राम तलोगी में 35 और बदरीगाड़ रेंज के नागटिब्बा के समीप ग्राम नेग्याना में कश्मीर से लाए गए उच्च गुणवत्ता वाले अखरोट के 35 पौधे ग्रामीणों को मुफ्त में वितरित किए.

इस मौके पर उप वनसंरक्षक कहकशां नसीम ने ग्रामीणों को उच्च गुणवत्ता वाले अखरोट के पौधों के बारे में और पौधारोपण को लेकर जानकारी दी. वहीं, उच्च गुणवत्ता वाले अखरोट के पौधे मिलने के बाद ग्रामीण ने वन विभाग और फाउंडेशन का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details