ऋषिकेशःतीर्थनगरी में एक युवाओं की पेंटिंग टीम विभिन्न जगहों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रही है. इसी क्रम में रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर युवाओं ने श्यामपुर खादरी स्थित एक स्कूल में पेंटिंग बनाई. जिसमें उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण, जल संरक्षण, स्वच्छता समेत कई पेंटिंग के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.
रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भागीरथ पेंटिंग टीम ने बेरंग दीवारों पर पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान टीम के सदस्य राजेश चंद्रा ने बताया कि यहां पर छोटे-बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्टूनों की पेंटिंग बनाई गई है. इस तरह की पेंटिंग से छोटे-बच्चे कार्टून कैरेक्टर से खुद को जोड़ कर देखते हैं. इससे बच्चे स्वच्छता के प्रति भी जागरूक होंगे.