डोईवाला: मोथरोवाला-डोईवाला बाईपास मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही के चलते ग्रामीणों का चलना दुश्वार हो गया है. वहीं लच्छीवाला में टोलटैक्स बनने के बाद देहरादून आने जाने वाले वाहन चालक टोल बचाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन 10 फिट चौड़े इस मार्ग पर भारी वाहनों के चलते आये दिन एक्सीडेंट का भय बना रहता है.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोड की हालत को देखते हुए इस मार्ग के चौड़ीकरण के आदेश दिए थे. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली. स्थानीय उमेद बोरा ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहन तेज गति से दौड़ रहे हैं और विधानसभा सत्र के चलते रूट डायवर्ट कर वाहनों को इसी मार्ग से निकाला जा रहा है. कांवड़ यात्रा में आने वाले वाहनों को भी इसी रास्ते से भेजा जाता है. लेकिन रोड की हालत इस लायक नहीं है कि रोड पर दो वाहन पास हो सकें.