ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला-मोथरोवाला की संकरी रोड पर दौड़ रहे भारी वाहन, नहीं हो रहा चौड़ीकरण - Waiting for the widening of Doiwala Mothrowala road in Vikasnagar

मोथरोवाला-डोईवाला बाईपास मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही के चलते ग्रामीणों का चलना दुश्वार हो गया है. इस मार्ग के चौड़ीकरण के आदेश पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए गए थे. फिलहाल रोड पर लगे बिजली के पोल की शिफ्टिंग का कार्य होना है.

डोईवाला-मोथरोवाला
डोईवाला-मोथरोवाला
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:49 PM IST

डोईवाला: मोथरोवाला-डोईवाला बाईपास मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही के चलते ग्रामीणों का चलना दुश्वार हो गया है. वहीं लच्छीवाला में टोलटैक्स बनने के बाद देहरादून आने जाने वाले वाहन चालक टोल बचाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन 10 फिट चौड़े इस मार्ग पर भारी वाहनों के चलते आये दिन एक्सीडेंट का भय बना रहता है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोड की हालत को देखते हुए इस मार्ग के चौड़ीकरण के आदेश दिए थे. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली. स्थानीय उमेद बोरा ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहन तेज गति से दौड़ रहे हैं और विधानसभा सत्र के चलते रूट डायवर्ट कर वाहनों को इसी मार्ग से निकाला जा रहा है. कांवड़ यात्रा में आने वाले वाहनों को भी इसी रास्ते से भेजा जाता है. लेकिन रोड की हालत इस लायक नहीं है कि रोड पर दो वाहन पास हो सकें.

इसी मार्ग पर दर्जनों गांव स्थित हैं, जो इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं. स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं और सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग भय के साए में इस मार्ग पर आवाजाही कर रहे हैं. सड़क के संकरा होने के चलते हमेशा एक्सीडेंट का डर बना रहता है.

पढ़ें: हल्द्वानी पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ यूपी के दो तस्करों को किया गिरफ्तार

पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा ने बताया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण के आदेश पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए गए थे और रोड चौड़ीकरण की प्रक्रिया गतिमान है. फिलहाल रोड पर लगे बिजली के पोल के शिफ्टिंग का कार्य होना है, उसके बाद रोड चौड़ीकरण की कार्य किया जाएगा. उनकी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी इस विषय को लेकर वार्ता हुई है और उन्होंने बताया कि लगभग 13 करोड़ की लागत से रोड के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details