देहरादून:देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में कोरोना के 35 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. ऐसे में हर कोई सरकार के साथ मिलकर कोरोना को मात देने में लगा हुआ है. इसी क्रम में देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने देहरादून जिला प्रशासन को 200 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंटस) किट और 175 राशन किट उपलब्ध कराया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में वाडिया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. काला चंद साईं ने बताया कि वर्तमान समय में हम बहुत कठिनाई से गुजर रहे हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और पुलिस व प्रशासन इस कठिनाई के दौर में जनता के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वाडिया इंस्टीट्यूट के सभी कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि वह भी आर्थिक सहायता करने के लिए आगे आएं.