उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने भी मदद के लिए बढ़ाया हाथ, जिला प्रशासन को दी 200 पीपीई किट - वाडिया इंस्टीट्यूट देहरादून

वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों अपने दो दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Apr 10, 2020, 2:04 PM IST

देहरादून:देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में कोरोना के 35 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. ऐसे में हर कोई सरकार के साथ मिलकर कोरोना को मात देने में लगा हुआ है. इसी क्रम में देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने देहरादून जिला प्रशासन को 200 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंटस) किट और 175 राशन किट उपलब्ध कराया है.

वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक ने भी मदद के लिए बढ़ाया हाथ.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में वाडिया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. काला चंद साईं ने बताया कि वर्तमान समय में हम बहुत कठिनाई से गुजर रहे हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और पुलिस व प्रशासन इस कठिनाई के दौर में जनता के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वाडिया इंस्टीट्यूट के सभी कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि वह भी आर्थिक सहायता करने के लिए आगे आएं.

पीपीई किट देते वीडिया के वैज्ञानिक

पढ़ें-हरदा का सरकार को सलाहयुक्त समर्थन, लॉकडाउन बढ़ाने पर हो विचार

इसी के तहत देहरादून जिला प्रशासन को वाडिया इंस्टीट्यूट की तरफ से 200 पीपीई किट और 175 राशन किट उपलब्ध कराई है. साथ ही डायरेक्टर डॉ कालाचंद साईं ने बताया कि वाडिया इंस्टिट्यूट के सभी कर्मचारियों ने दो दिन का वेतन व तीन लाख 25 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में भी जमा कराया है.

इसके साथ ही वाडिया के कर्मचारी आगे भी आर्थिक सहायता के लिए आगे आते रहेंगे. यही नहीं डायरेक्टर ने बताया कि जनता को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार लगातार व्यवस्थाएं जुटाने में लगी हुई है. लिहाजा, जनता घरों में रहे और स्वास्थ्य रहे. जिससे जल्दी इस महामारी से निजात पा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details