देहरादून: लोकसभा चुनाव की मतगणना होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं, जिसके चलते निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा हुआ है. पिछले चुनावों में ईवीएम को लेकर उठे तमाम विवादों के बाद इस बार मतदान के लिए प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर शत प्रतिशत ईवीएम-वीवीपैट का प्रयोग किया गया. बाजवूद इसके वीवीपैट को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं, किसी बूथ पर प्रत्याशी या पार्टी के आपत्ति जताने के बाद ही वीवीपैट को मतगणना में शामिल किया जाएगा.
निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, मतगणना के दिन सभी विधानसभा के 5 बूथों के वीवीपैट को मतगणना में शामिल किया जाता है, लेकिन इसके लिए सभी बूथों में आकस्मिक रूप से किन्ही पांच बूथों को चुन लिया जाता है. उसके बाद वीवीपैट की सभी पर्चियों की गिनती कर ईवीएम से मिलान किया जाता है, जिससे इस बात को पुख्ता किया जा सके कि ईवीएम में कोई गड़बड़ नहीं है.