राज्यसभा चुनाव: उत्तराखंड की एक सीट पर 9 नवंबर को मतदान - Rajya Sabha elections in Uttarakhand
15:08 October 13
उत्तराखंड की एक सीट पर 9 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम उसी दिन आएंगे.
देहरादून:देहरादून: चुनाव आयोग ने 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों और उत्तराखंड से 1 सीट के लिए 9 नवंबर को चुनाव होंगे. ये सीटें अगले महीने खाली हो रही हैं. चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी 11 सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन और 9 नवंबर को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव में बिगड़ा उत्तराखंड कांग्रेस का गणित, अगला चुनाव नहीं लड़ेगी
चुनाव की मतगणना मतदान के बाद उसी दिन शाम में की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी.