उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, यहां जानें सीट का सियासी समीकरण - Voting for Salt by-election

आज सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है.

voting-for-salt-assembly-will-be-held-on-saturday-17-april
सल्ट का संग्राम

By

Published : Apr 16, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:58 AM IST

देहरादून: सल्ट विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल यानी आज को मतदान शुरू हो गया है. इससे पहले सभी राजनीति दलों ने इस सीट पर जमकर पसीना बहाया है. सल्ट उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. दोनों ही दलों ने इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरी जोर-आजमाइश की. आज होने वाले मतदान के बाद इस सीट का फैसला हो जाएगा कि आखिर सल्ट का सिकंदर कौन साबित होगा.

सल्ट उपचुनाव

सल्ट उपचुनाव के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. सल्ट उपचुनाव के लिए 151 बूथों के लिए 755 कर्मचारियों को लगाया गया है. जिसमें सात जोनल व 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 70 नोडल तथा 97 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं. साथ ही छह इंस्पेक्टर, 29 एसआइ, 23 हेड कांस्टेबल, 207 कांस्टेबल समेत 250 होमगार्ड और 86 पीआरडी जवानों की यहां तैनाती की गई है.

सल्ट उपचुनाव में मतदाता

पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन तत्पर है. इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान शनिवार आज सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा.

बूथों की संख्या बढ़ाई

2017 के विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या 136 थी, जिसे बढ़ाकर 151 किया गया है. बूथों की संख्या बढ़ने से सामाजिक दूरी का पालन कराने में सहजता रहेगी.

सल्ट विधानसभा सीट का इतिहास

  1. साल 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में रणजीत रावत जैसे तेजतर्रार नेता को यहां के मतदाताओं ने विजयी बनाया.
  2. यही सिलसिला 2007 में भी जारी रहा, लेकिन 2012 में यहां की जनता ने भाजपा के सुरेंद्र सिंह जीना पर भरोसा किया.
  3. 2017 में सल्ट की जनता ने दोबारा से सुरेंद्र सिंह जीना को विधानसभा भेजा.

2002 कांग्रेस के हाथों में गयी सीट

  1. साल 2002 के चुनाव में कांग्रेस के रणजीत रावत को 11982 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के मोहन सिंह को 8436 वोट मिले.
  2. इस तरह करीब 3500 वोटों से कांग्रेस यहां पर जीत हासिल कर पाई थी.
  3. पहले चुनाव में ही कुल 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे.
  4. जिनके भाग्य का फैसला 28850 मतदाताओं ने किया था.

2007 में दोबारा कांग्रेस को मिली जीत

  1. इस विधानसभा सीट के लिए साल 2007 में कुल 34816 मत पड़े.
  2. कुल 9 प्रत्याशी मैदान में उतरे.
  3. इस बार भी कांग्रेस के रणजीत रावत 15190 वोट पाकर विजयी हुए.
  4. भाजपा के दिनेश सिंह 8075 वोट लेकर करीब 7000 वोट से बुरी तरह परास्त हुए.

2012 में बीजेपी ने जीत दर्ज की

  1. 2012 के विधानसभा चुनाव में सल्ट की जनता ने युवा नेता सुरेंद्र सिंह जीना को 23956 वोट दिए थे.
  2. इस बार कांग्रेस के रणजीत सिंह रावत 18512 वोटों के साथ करीब 5000 वोटों से बुरी तरह हार गए थे.
  3. इस साल इस विधानसभा क्षेत्र में 90303 वोटर थे. जिनमें से 46942 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

2017 में भी बीजेपी ने लहराया परचम

  1. साल 2017 में 95737 मतदाताओं वाली इस विधानसभा सीट में 44044 मतदाताओं ने वोट डाले यानी कुल 46% वोट पड़े.
  2. इस बार भी सुरेंद्र सिंह जीना 21581 वोट ले जाने में सफल हुए जो कि कुल मतदान का 49.17% था.
  3. कांग्रेस से गंगा पंचोली 18677 वोट यानी 42.55% वोट हासिल कर सकीं और वह करीब 3000 वोटों से हार गईं.
Last Updated : Apr 17, 2021, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details