उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव के लिए मतदान जारी, अध्यक्ष-महामंत्री पद के लिए कड़ा मुकाबला

Uttarakhand Secretariat Union Election उत्तराखंड सचिवालय संघ के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. सबकी निगाहें अध्यक्ष और महामंत्री पद पर टिकी हुई है. क्यों कि अध्यक्ष पद पर लंबे समय से दीपक जोशी का कब्जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 2:12 PM IST

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव के लिए मतदान जारी

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय संघ के चुनाव अब मतदान प्रक्रिया की तरफ बढ़ चले हैं. देहरादून सचिवालय के मीडिया सेंटर परिसर में सुबह 10:30 बजे से ही आज सचिवालय संघ के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. इस दौरान 1056 कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

सचिवालय संघ के 2 सालों होने वाले चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान के दौरान सचिवालय के 1057 कर्मचारी अपने मत का प्रयोग करते हुए विभिन्न पदों पर उठे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. हालांकि संघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान सचिवालय के मीडिया सेंटर परिसर में किया जा रहा है. लेकिन सभी की नजरें अध्यक्ष और महामंत्री पद पर बनी हुई है. सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पिछले तीन बार से लगातार सचिवालय संघ के अध्यक्ष के तौर पर दीपक जोशी चुनाव जीतकर पद पर कब्जा जमाए हुए हैं और फिर चौथी बार वे अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं.
पढ़ें-ग्रामीण बोले- साहब! वोट के लिए तो सब आते हैं लेकिन रोड के लिए कोई नहीं आता, आखिर कब बनेगी गांव तक सड़क?

इस बार उनका सीधा मुकाबला प्रदीप पपने और वर्तमान में उपाध्यक्ष जो अध्यक्ष पद पर लड़ रहे हैं सुनील कुमार लखेड़ा से भी है. महासचिव पद पर राकेश चंद्र जोशी विमल जोशी और कमल कुमार के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि इसके अलावा भी संयुक्त सचिव कोषाध्यक्ष संप्रेक्षक जैसे विभिन्न पदों पर भी मतदान किया जा रहा है.चुनाव को लेकर मौजूदा अध्यक्ष और लगातार चौथी बार अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने वाले दीपक जोशी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सचिवालय के कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया में अच्छी तरह से हिस्सा लेंगे और सचिवालय संघ ने अब तक जो काम किए हैं उस पर भी अपने मतदान के जरिए मुहर लगाएंगे.

Last Updated : Jul 31, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details