उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election Voting: मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियां भी तैयार

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान है. इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों ने पूरी तैयारी कर ली है.

Uttarakhand Election 2022 Voting
Uttarakhand Election 2022 Voting

By

Published : Feb 14, 2022, 6:44 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज है. आचार संहिता लगने के बाद से सभी राजनीतिक दलों ने रात-दिन एक कर जगह-जगह जनसभाएं कर जनता को लुभाने का काम किया. वहीं अब इस आखिरी निर्णायक पल के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी कमर कस ली है. भाजपा की तरफ से संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे नरेश बंसल ने बताया कि मतदान के इस निर्णायक दौर के लिए पार्टी ने अपना वार रूम गठित कर दिया है. मतदान शुरू होने से लेकर आखिरी वोट तक पार्टी की एक सुपरविजन कमेटी सभी बूथों पर पैनी नजर रखेगी.

नरेश बंसल ने बताया कि पार्टी की सर्विलांस टीम भी लगातार एक्टिव रहेगी. किसी भी बूथ पर अगर कोई समस्या आती है या फिर लीगल प्वाइंट ऑफ व्यू से कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसके अलावा बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुख को मतदान के लिए पिछले कई सालों से तैयार किया जा रहा है.

पढ़ें:Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, मैदान में 632 प्रत्याशी

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी कोई कोई कसर नहीं छोड़ी है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान है. मतदान के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि पार्टी की टीमें लगातार अपने कामों पर लग चुकी हैं और मतदान के लिए बूथ पार्टी भी तैयार की जा चुकी हैं. कहीं पर भी अगर किसी तरह की कोई समस्या होगी तो उसे प्रदेश कार्यालय से कोआर्डिनेट करके तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details