देहरादून:उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज है. आचार संहिता लगने के बाद से सभी राजनीतिक दलों ने रात-दिन एक कर जगह-जगह जनसभाएं कर जनता को लुभाने का काम किया. वहीं अब इस आखिरी निर्णायक पल के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी कमर कस ली है. भाजपा की तरफ से संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे नरेश बंसल ने बताया कि मतदान के इस निर्णायक दौर के लिए पार्टी ने अपना वार रूम गठित कर दिया है. मतदान शुरू होने से लेकर आखिरी वोट तक पार्टी की एक सुपरविजन कमेटी सभी बूथों पर पैनी नजर रखेगी.
नरेश बंसल ने बताया कि पार्टी की सर्विलांस टीम भी लगातार एक्टिव रहेगी. किसी भी बूथ पर अगर कोई समस्या आती है या फिर लीगल प्वाइंट ऑफ व्यू से कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसके अलावा बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुख को मतदान के लिए पिछले कई सालों से तैयार किया जा रहा है.