देहरादूनः राजधानी देहरादून में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान प्रक्रिया चल रही है. शाम 4 बजे तक चलने वाले मतदान को लेकर इस बार वकीलों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. बार एसोसिएशन अध्यक्ष चुनाव की दौड़ में इस बार चार प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा वाइस प्रेसिडेंट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए 6 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
वहीं, बार एसोसिएशन के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिए इस बार मनमोहन कंडवाल, रघुवीर सिंह कठैत, राजू शर्मा और राजेंद्र सोलंकी जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, पूर्व वर्षों के मुकाबले इस बार अधिक प्रत्याशी होने के कारण अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर बताई जा रही. शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तत्काल बाद ही मतगणना का दौर शुरू हो जाएगा और देर रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे. देहरादून बार एसोसिएशन के महत्वपूर्ण चुनाव को देखते हुए कचहरी परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
पूर्व में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर देखी जाती थी. देहरादून बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार लगभग तीन हजार बार एसोसिएशन के मेंबर अधिवक्ता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.