देहरादून: आज देहरादून में जिला योजना समिति के लिए मतदान किया गया. सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. होगा. 3:30 बजे मतगणना कर परिणाम घोषित किये गये. जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि नगर निगम देहरादून में सभी भाजपा पार्षद कवीन्द्र सेमवाल, नन्दनी शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कठैत, रविन्द्र (रवि गुसांई), विनोद कुमार, संजीव मल्होत्रा, अमिता सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह, मीनाक्षी मौर्य, अजय सिंगल, कमली भट्ट, राजपाल सिंह, सतीश कश्यप, सुखबीर सिंह बुटोला और आशा भाटी निर्वाचित हुए हैं.
नगर निगम ऋषिकेश में लव काम्बोज और विकास तेवतिया, नगर पालिका मसूरी में दर्शन सिंह रावत और नगर पालिका परिषद डोईवाला में बलविन्दर सिंह विजयी हुए हैं. इसके अतिरिक्त पूर्व में नगर पालिका परिषद विकासनगर से धमेन्द्र ठाकुर और जिला पंचायत देहरादून से गीताराम तोमर, प्रशांत जैन, वीर सिंह, मदनलाल, गीता चैहान, दयावती, नाजनीन नुसरत, अनिता, रिहाना खातून तथा रीना रांगड़ निर्विरोध जिला योजना समिति के सदस्य चुने गए थे.
देहरादून में जिला योजना समिति के लिए मतदान संपन्न पढ़ें-संतान सुख से वंचित लोगों के लिए ये मंदिर है खास, 185 निसंतान दंपति कर रहे 'खड़ा दीया' अनुष्ठान
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति आर राजेश कुमार ने बताया कि जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन-2020 के निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला पंचायत क्षेत्र देहरादून, नगर निगम देहरादून, नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद विकासनगर, मसूरी और डोईवाला के जिला योजना समिति के सदस्यों के पद के लिए मतदान और मतगणना का कार्य जिला मुख्यालय (कचहरी परिसर) में आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न किया गया.
पढ़ें-अनुकृति गुसाईं को टिकट देने पर बोले हरक रावत, 'मैं निर्दयी पिता नहीं, चाहूंगा बच्चे तरक्की करें'
कांग्रेसी पार्षदों ने किया बहिष्कार: बता दें हरिद्वार को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में जिला योजना समिति (डीपीसी) के चुनाव हुए. कांग्रेस पार्षदों को समय से चुनाव की सूचना नहीं मिलने के चलते चुनाव का बहिष्कार करते कांग्रेसी पार्षद धरने पर बैठ गए. उसके बाद कांग्रेस पर्षदों ने मतदान नहीं किया. महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्षदों को जिला प्रशासन द्वारा जिला योजना समिति के चुनाव की सूचना नहीं दी गई थी. साथ ही कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. कांग्रेस पार्षदों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने के बाद भाजपा के पार्षदों को चुनाव में आसानी हो गई. सभी 15 मेंबर भाजपा के पार्षद ही चुने गए.