देहरादून:17 अप्रैल को होने वाले सल्ट उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गया है. कोरोना संकट के बीच सल्ट विधानसभा उपचुनाव में पहली बार मतदाता ग्लव्स पहनकर वोटिंग करेंगे. इसके अतिरिक्त सभी मतदाताओं को बूथ में जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से भी गुजरा होगा. साथ ही मतदाताओं के हाथ को सैनिटाइज भी कराया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि निर्वाचन आयोग उपचुनाव के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कर रहा है. इसके साथ ही जिन बूथों पर 1000 से अधिक मतदाता हैं, उन्हें दो बूथों में तब्दील कर दिया गया है. कुल मिलाकर देखें तो सल्ट विधानसभा क्षेत्र में 1000 मतदाता वाले करीब 15 बूथ हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या 136 थी. जिसे बढ़ाकर 151 किया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 80 साल से अधिक के उम्र के बुजुर्ग और कोरोना संक्रमित मतदाता हैं. उनके लिए पोस्टल वोट की व्यवस्था की गई है. जिसकी लिस्ट संबंधित जिलाधिकारी द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही जो दिव्यांग हैं और बुजुर्ग मतदाताओं के वोटिंग की व्यवस्था नजदीकी बूथ पर की गई है. इसके अतिरिक्त मतदान के समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है. उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे के स्थान पर सुबह सात बजे से वोटिंग होगी, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगी.