उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव में पहली बार ग्लव्स पहन वोटिंग करेंगे मतदाता, मतदान के लिए बढ़ाया गया समय - 17 अप्रैल को सल्ट उपचुनाव के लिए मतदान होगा

सल्ट उपचुनाव में पहली बार मतदाता ग्लव्स पहनकर मतदान करेंगे. सल्ट उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

salt-by-election
पहली बार ग्लव्स पहन वोटिंग करेंगे मतदाता

By

Published : Mar 25, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 3:56 PM IST

देहरादून:17 अप्रैल को होने वाले सल्ट उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गया है. कोरोना संकट के बीच सल्ट विधानसभा उपचुनाव में पहली बार मतदाता ग्लव्स पहनकर वोटिंग करेंगे. इसके अतिरिक्त सभी मतदाताओं को बूथ में जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से भी गुजरा होगा. साथ ही मतदाताओं के हाथ को सैनिटाइज भी कराया जाएगा.

पहली बार ग्लव्स पहन वोटिंग करेंगे मतदाता.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि निर्वाचन आयोग उपचुनाव के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कर रहा है. इसके साथ ही जिन बूथों पर 1000 से अधिक मतदाता हैं, उन्हें दो बूथों में तब्दील कर दिया गया है. कुल मिलाकर देखें तो सल्ट विधानसभा क्षेत्र में 1000 मतदाता वाले करीब 15 बूथ हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या 136 थी. जिसे बढ़ाकर 151 किया गया है.

सल्ट विधानसभा के मतदाता.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 80 साल से अधिक के उम्र के बुजुर्ग और कोरोना संक्रमित मतदाता हैं. उनके लिए पोस्टल वोट की व्यवस्था की गई है. जिसकी लिस्ट संबंधित जिलाधिकारी द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही जो दिव्यांग हैं और बुजुर्ग मतदाताओं के वोटिंग की व्यवस्था नजदीकी बूथ पर की गई है. इसके अतिरिक्त मतदान के समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है. उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे के स्थान पर सुबह सात बजे से वोटिंग होगी, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:बीजेपी-कांग्रेस के लिए सल्ट जीतना कड़ी चुनौती, तेजतर्रार नेता रहे हैं पहली पसंद

सल्ट विधानसभा के मतदाता

विधानसभा क्षेत्र में कुल 95,241 सामान्य मतदाता हैं. जिसमे 48,682 पुरुष और 46,559 महिला मतदाता शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 912 सर्विस वोटर भी हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार पोलिंग बूथ की संख्या भी बढ़ाई गई है. सल्ट उपचुनाव के दौरान 151 पोलिंग बूथों पर मतदान किए जाएंगे.

सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कब क्या होगा

  1. 30 मार्च नामांकन करने की अंतिम तिथि.
  2. 31 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी.
  3. 3 अप्रैल नामांकन वापसी की अंतिम तिथि.
  4. 17 अप्रैल को सल्ट उपचुनाव के लिए मतदान होगा.
  5. 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Last Updated : Mar 25, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details