उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतगणना के लिए कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण - कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

21 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए नगर पालिका सभागार में कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई.

मतगणना के लिए कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Oct 17, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 10:10 AM IST

ऋषिकेशः 21 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए नगर पालिका सभागार में कर्मचारियों को मतगणना के लिए ट्रेनिंग दी गई. टिहरी जनपद के नौ विकासखंड चम्बा, जाखणीधार, भिलगंना, थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर के कार्मिंकों को मतगणना से संबंधित कार्मिक प्रशिक्षण नोडल अधिकारी सतीश नौटियाल व सहायक अधिकारियों ने दिया.

मतगणना के लिए कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

ये भी पढ़ेंःबीकेटीसी ने केदारनाथ मंदिर के कपाट पर लगाई चांदी, शासन ने CEO को जारी किया नोटिस

प्रशिक्षण में कार्मिकों को मतपेटी खोलने, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के मतपत्र के रंग, वैध तथा अवैध मत आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.मतगणना सभी विकासखंडों में 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने कार्मिकों को निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आदेश दिया. मतगणना के दौरान कोई भी कार्मिंक किसी भी उम्मीदवार, अभिकर्ता से किसी भी बात पर न उलझें, यदि कोई उम्मीदवार, अभिकर्ता किसी भी प्रकार का विवाद करे तो कार्मिंक अपने-अपने आरओ को सूचित करें.

Last Updated : Oct 18, 2019, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details