ऋषिकेश: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तहसीलदार की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें डोईवाला ब्लॉक की भी बीएलओ शामिल हुए.
ऋषिकेश के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज ऋषिकेश में सभी बीएलओ को लेकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का उद्देश्य है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना है. ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत कर प्रयोग कर एक बेहतर जनप्रतिनिधि चुन सकें, इसके लिए फार्म संख्या-6 को भरकर जमा करना होगा. इसके साथ ही जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूट गया है, वह लोग भी अपना नाम फिर से दर्ज करवा सकते हैं.
इसके लिए फार्म संख्या-8 को भरें, जो लोग विदेश में रहते हैं. लेकिन उनके पास वहां की नागरिकता नहीं है और वह भारत के नागरिक हैं तो इसके लिए फार्म संख्या 6A को भरकर जमा करें. निर्वाचक नामावली से नाम हटाने के लिए फार्म संख्या-7 को भरना होगा और अगर एक ही विधानसभा क्षेत्र में रहते हुए मकान बदला है. इसके लिए फार्म संख्या- 8A को भरकर जामा कर सकते हैं. आज इन्हीं बिंदुओं पर लोगों को जागरूक किया गया और लोगों मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए बताया गया है.
पढ़ें-आपदा में कचरे से भर गई थी रामगंगा नदी, सफाई में जुटा कॉर्बेट प्रशासन
इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई है.मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं संशोधन के विषय में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि मतदाता अपने मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग कर सके.