उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के छात्रों को दी जाएगी व्यावसायिक शिक्षा, निजी कंपनी के साथ हुआ करार - Vision India Services Private Limited

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा पहले चरण में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को दी जाएगी. जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सकें.

Atal Excellence Schools
Atal Excellence Schools

By

Published : Jun 3, 2021, 10:51 AM IST

देहरादून:प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निजी स्कूलों की तर्ज पर बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 189 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के तौर पर विकसित करने का फैसला लिया गया है. इन सरकारी स्कूलों में जहां छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों में पढ़ाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा भी दी जाएगी. जिसके लिए सरकार की ओर से नोएडा की विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Vision India Services Private Limited) के साथ करार किया गया है.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि यह व्यावसायिक शिक्षा पहले चरण में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को दी जाएगी. जिसके लिए अलग-अलग व्यावसायिक विषय चुने गए हैं. वही जिस कंपनी के साथ करार किया गया है. उस कंपनी के व्यावसायिक पार्टनर ही बच्चों को स्कूलों में पहुंचकर व्यावसायिक शिक्षा देंगे. इस तरह चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को कौशल विकास के लिहाज से भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा.

पढ़ें:रामदेव और CM तीरथ ने किए थे बड़े-बड़े दावे, बेस अस्पताल में 3 हफ्ते में ही लगे 'ताले'

इन विषयों पर छात्रों को दी जाएगी व्यावसायिक शिक्षा
टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर (Tourism And Hospitality Electronics And Hardware), प्लंबर (plumber), एग्रीकल्चर (Agriculture) , ब्यूटी एंड वैलनेस (beauty and wellness), आईटी (it) ,ऑटोमोबाइल (automobile), रिटेल (retail) इत्यादि हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details