डोईवाला:विस्तारा एयरलाइंस 9 नवंबर से अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट दिल्ली-देहरादून के बीच उड़ान भरेगी और सप्ताह के सभी दिन अपनी सेवाएं देगी. विस्तारा कंपनी की यह नई फ्लाइट यूके 617/618 दिल्ली से उड़ान भरकर दोपहर 2:40 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 3:20 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस को देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ान संचालित करने के लिए अप्रूवल मिल चुका है. जिसके बाद विमानन कंपनी विस्तारा दिल्ली-देहरादून के बीच 9 नवंबर से उड़ान भरेगी और इस फ्लाइट के शुरू होने से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटों की संख्या 18 हो जाएगी. गौतम ने कहा कि कंपनी फ्लाइट शुरू करने की तारीख में अंतिम समय में कुछ बदलाव भी कर सकती है.
निदेशक डीके गौतम ने बताया कि अगले महीने से नई फ्लाइट से लिए कंपनी की ओर से शेड्यूल आ चुका है. हवाई सेवाओं के विस्तारीकरण से उत्तराखंड में तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से सभी एयरलाइंस की उड़ानों के समय में परिवर्तन भी हो गया है.