डोईवाला:समर सीजन यानी 29 मार्च से विस्तारा एयर लाइंस दिल्ली से देहरादून के लिए अपनी फ्लाइट में संख्या वृद्धि करने जा रही है. इसी के साथ इंडिगो एयर लाइंस भी अपनी फ्लाइट में संख्या वृद्धि कर कोलकाता, अहमदाबाद और प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है.
विस्तारा एयरलाइंस 29 मार्च से दिल्ली से देहरादून के लिए अपनी नई सेवा शुरू करने जा रही है. बता दें कि, ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले अपनी एक्सक्लूसिव खबर में इस बात को बताया था. इसके साथ ही पवन हंस हेलीकॉप्टर कंपनी भी उत्तराखंड में इसी महीने देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर के बीच अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है.
जबकि इंडिगो एयर लाइंस अपनी प्रतिदिन उड़ान संख्या 8 से बढ़ाकर 13 तक करने जा रही है. जिसमें कोलकाता, अहमदाबाद और प्रयागराज शहरों के लिए सीधी उड़ानों के साथ मुंबई और लखनऊ के लिए अतिरिक्त उड़ाने भी शुरू होंगी.