उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, 29 मार्च से VISTARA और INDIGO बढ़ाएगा अपनी फ्लाइट्स

समर सीजन से विस्तारा और इंडिगो एयर लाइंस दिल्ली से देहरादून के लिए अपनी नई सेवा शुरू करने जा रही है. जिसमें कोलकाता, अहमदाबाद और प्रयागराज शहरों के लिए सीधी उड़ानों के साथ मुंबई और लखनऊ के लिए अतिरिक्त उड़ाने भी शुरू होंगी.

indigo air lines
इंडिगो एयर लाईंस उड़ानों में वृद्धि.

By

Published : Mar 12, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 3:16 PM IST

डोईवाला:समर सीजन यानी 29 मार्च से विस्तारा एयर लाइंस दिल्ली से देहरादून के लिए अपनी फ्लाइट में संख्या वृद्धि करने जा रही है. इसी के साथ इंडिगो एयर लाइंस भी अपनी फ्लाइट में संख्या वृद्धि कर कोलकाता, अहमदाबाद और प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है.

इंडिगो एयर लाईंस उड़ानों में वृद्धि.

विस्तारा एयरलाइंस 29 मार्च से दिल्ली से देहरादून के लिए अपनी नई सेवा शुरू करने जा रही है. बता दें कि, ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले अपनी एक्सक्लूसिव खबर में इस बात को बताया था. इसके साथ ही पवन हंस हेलीकॉप्टर कंपनी भी उत्तराखंड में इसी महीने देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर के बीच अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है.

जबकि इंडिगो एयर लाइंस अपनी प्रतिदिन उड़ान संख्या 8 से बढ़ाकर 13 तक करने जा रही है. जिसमें कोलकाता, अहमदाबाद और प्रयागराज शहरों के लिए सीधी उड़ानों के साथ मुंबई और लखनऊ के लिए अतिरिक्त उड़ाने भी शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें:जब कुर्सी से गिर पड़े मंत्री मदन कौशिक, विपक्ष ने इस तरह ली चुटकी

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि इंडिगो एयर लाइंस कंपनी अहमदाबाद, प्रयागराज और लखनऊ के लिए 78 सीट वाले विमान में अपनी सेवाएं देगी. इन उड़ानों के बाद एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या 22 से बढ़कर 28 की जाएगी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड आने-जाने वाले यात्रियों को इसका बेहद फायदा मिलेगा.

वहीं, पर्यटन के लिहाज से भी ये फ्लाइट्स बेहद फायदेमंद साबित होंगी. इसके साथ ही देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से चारधाम आने-जाने यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा.

Last Updated : Mar 12, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details