देहरादून:प्रदेशवासियों के लिए एक खुशखबरी है. 29 मार्च से विस्तारा एयरलाइंस अब देहरादून से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरु करने जा रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि विस्तारा एयरलाइंस ने इसके लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया भी शुरु कर दी है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून से दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू करने को लेकर रत्न टाटा को धन्यवाद दिया है. विस्तारा एयरलाइंस देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून के लिए रोजाना एक उड़ान भरेगी.