उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: 29 मार्च से विस्तारा एयरलाइन्स शुरू करेगी देहरादून-दिल्ली के बीच सेवा - dehradun news

विस्तारा एयरलाइंस 29 मार्च से देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. रोजाना देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून के लिए एक उड़ान भरेगी. इसके लिए टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

dehradun
विस्तारा एयरलाइन्स

By

Published : Feb 8, 2020, 5:45 PM IST

देहरादून:प्रदेशवासियों के लिए एक खुशखबरी है. 29 मार्च से विस्तारा एयरलाइंस अब देहरादून से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरु करने जा रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि विस्तारा एयरलाइंस ने इसके लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया भी शुरु कर दी है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून से दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू करने को लेकर रत्न टाटा को धन्यवाद दिया है. विस्तारा एयरलाइंस देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून के लिए रोजाना एक उड़ान भरेगी.

ये भी पढ़े:चारधाम यात्रा से पहले सक्रिय हो जाएगा देवस्थानम बोर्ड, हेली सेवाओं से होगा फायदा: सतपाल महाराज

आपको बात दें कि विस्तारा एयरलाइन्स दिल्ली से अहमदाबाद, बंगलूरू, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पुणे, रांची, रायपुर और वाराणसी समेत अन्य शहरों के लिए सेवा दे रही है, लेकिन देहरादून के लिए कोई भी फ्लाइट नहीं थी. लिहाजा, अब 29 मार्च से रोजाना दिल्ली से डेढ़ बजे और देहरादून से साढ़े तीन बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details