उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना पर देहरादून से नई फ्लाइट की शुरूआत, सप्ताह में 3 दिन दिल्ली के लिए भरेगी उड़ान - देहरादून से दिल्ली के लिए विस्तारा फ्लाइट

देहरादून से हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. विस्तारा एयरलाइंस ने राज्य स्थापना दिवस से अपनी नई हवाई सेवा शुरू कर दी है.

vistara airlines
vistara airlines

By

Published : Nov 9, 2020, 5:34 PM IST

डोईवालाःदेहरादून से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए विस्तारा कंपनी ने नई एयरलाइंस की शुरूआत कर दी है. राज्य स्थापना दिवस के दिन इस फ्लाइट की शुरूआत की गई है. ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन देहरादून से दिल्ली के बीच अपनी सेवाएं देगी.

राज्य स्थापना पर देहरादून से नई फ्लाइट की शुरूआत.

ये फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 3 बजकर 20 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि राज्य स्थापना के लिए विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी नई फ्लाइट की शुरूआत की है. जिसका यात्रियों को फायदा होगा.

पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में भव्य परेड, पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि राज्य स्थापना पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों को एक नई सौगात मिलने जा रही है. 9 नवंबर यानी आज से विस्तारा एयरलाइंस की शुरूआत हो रही है. ये फ्लाइट जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के बीच अपनी सेवाएं देने जा रही है.

डीके गौतम ने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस अभी हफ्ते में 3 दिन अपने सेवा देने जा रही है. जल्द ही इस सेवा को सप्ताह भर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details