देहरादूनः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत उत्तराखंड में 14 हजार 526 गांवों में एक करोड़ राम भक्तों से संपर्क करके रामत्व का प्रसार किया जाएगा.
भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप की तैयारी. श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रीय संघ परिवार और विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तराखंड में अपने अभियान के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर के 15 जनवरी से 5 फरवरी एक सीमित अवधि के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए उत्तराखंड में तकरीबन 14,526 गांवों और 73 नगरों में 24 लाख परिवारों में तकरीबन 1 करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा और रामत्व का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि, राम भक्तों से संपर्क करके राम मंदिर निर्माण में सहयोग अभियान के तहत मंदिर निर्माण में राम भक्तों द्वारा की जा रही मदद को पारदर्शी बनाते हुए कूपन में वर्गीकृत किया जाएगा और इस तरह से अभियान को 5 फरवरी तक चलाया जाएगा. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक राम भक्तों से सहयोग लिया जा रहा है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता संतों व अन्य समाज के लोगों के साथ घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील करेंगे. ऐसे में उन्होंने राम भक्तों के संघर्ष और बलिदान को नमन करते हुए प्रत्येक राम भक्तों से बढ़-चढ़कर आगे आने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड से तीन आईएएस अफसर केंद्र के लिए हुए इम्पैनल
वहीं, विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि इस जनसंपर्क अभियान में हजारों कार्यकर्ता जुड़ते हुए स्वेच्छा से सहयोग करेंगे. आर्थिक रूप से पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में 10, 100 और 1000 की कूपन रसीदें छापी गईं हैं. वीएचपी के मुताबिक, जैसा लोग सहयोग करेंगे उसी के अनुरूप कार्यकर्ता उन्हें कूपन और रसीदें देंगे. इस दौरान लोगों को भगवान राम के मंदिर के चित्र भी भेंट किए जाएंगे.