उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: VHP नेता आलोक कुमार बोले- पुराने नक्शे पर हो राम मंदिर का निर्माण - statement on ram mandir

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार राम मंदिर के निर्माण के बारे बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण उस पुराने नक्शे से हो जो पूरे देश में घूमा है.

rishikesh
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार

By

Published : Jan 3, 2020, 7:19 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:52 PM IST

ऋषिकेश:मोदी योगा रिट्रीट के ग्लोबल हिंदू सॉलिडेटरी कार्यक्रम में शिरकत करने गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण उसी नक्शे के आधार पर होना चाहिए जैसा कि वह पहले था. साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व भर में हिंदू बढ़-चढ़कर राम मंदिर के लिए सहयोग करने को तैयार हैं.

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार

पढ़ें-2020 में राजनीतिक द्वंद बनेगा पार्टियों की चुनौती, इन मामलों ने कराई थी फजीहत

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार राम मंदिर के निर्माण के बारे बोलते हुए कहा कि विश्व भर के हिंदू, राम मंदिर के निर्माण में आर्थिक सहयोग करें, जिससे भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण उस पुराने नक्शे से हो जो पूरे देश में घूमा है. वहीं कार्यक्रम के संयोजक बीके मोदी ने कहा की 2024 में कार्य पूरा हो जाएगा और हिंदू सॉलिडेटरी का ध्वज भव्य राम मंदिर पर लगया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर लगातार सभी हिंदू संगठन अपने-अपने तरह से योजना बनाते हुए दिख रहे हैं भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बसे हिंदू राम मंदिर को लेकर अपनी भूमिका निभाने को तैयार हैं.

Last Updated : Jan 3, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details