देहरादूनः कोरोना संकट का असर आगामी 23 जुलाई को मनाए जाने वाले तीज पर्व पर भी साफ देखा जा रहा है. जहां तीज के पर्व के मौके पर महिला समूहों की ओर से तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता था. वहीं, इस बार कोरोना के चलते ऐसा कोई भी आयोजन देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में वर्चुअल ही तीज फेस्ट का आयोजन हो रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए महिलाएं ऑनलाइन ही अपनी वीडियो भेज रहे हैं.
बता दें कि कोरोना का संकट के बीच इस बार उत्तराखंड महिला एसोसिएशन (उमा) की ओर से अलग अंदाज में तीज का पर्व मनाया जा रहा है. जहां बीते 20 सालों से उमा की ओर से हर साल तीज के मौके पर महिलाओं के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. वहीं इस साल उमा ने कोरोना संकट के बीच वर्चुअल तीज फेस्ट का आयोजन किया है. जिसमें प्रदेश के साथ ही देश-विदेश के महिलाएं सज-संवर कर अपना केट वॉक और डांस वीडियो उमा संस्था के साथ व्हाट्सएप व फेसबुक में साझा कर रही हैं.