देहरादून:राजधानी में री-कनेक्ट और री-स्टार्ट टूरिज्म को लेकर एक वर्चुअल B2B ट्रैवल ट्रेड प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटक "टूरिस्ट इंसेंटिव कूपन स्कीम" का लाभ उठा कर कहीं भी घूम सकते हैं. वहीं, इस वर्चुअल B2B ट्रैवल ट्रेड प्रदर्शनी के अलग-अलग सेशन में 18 देशों और 13 राज्यों ने भाग लिया.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम सभी मानव जाति के इतिहास में सबसे कठिन समय से गुजर रहे हैं. यही नहीं, इस घातक महामारी कोरोना के कारण पर्यटन क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि लोगों के उत्साह और प्रतिबद्धता से जल्द पर्यटन क्षेत्र इससे उबर सकेगा. वहीं, पर्यटन मंत्री ने उत्तराखंड पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों को इस फोरम के जरिए ये विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनकी चुनौतियों से पूर्णतः परिचित है और उसे दूर करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: चारधाम ऑल वेदर रोड पर राजनीति, कांग्रेस का सरकार पर निशाना