देहरादून: विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 का देहरादून में भव्य आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. रीच संस्था द्वारा विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन डॉ बीआर आंबेडकर स्टेडियम कौलागढ़ रोड में होगा.
संस्था के सदस्यों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन 2 साल बाद हो रहा है. विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल में इस बार देहरादून वासियों को रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने को मिलेगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्राफ्ट विलेज, फूड फेस्टिवल, क्लासिकल म्यूजिक एंड डांस, फोक म्यूजिक एंड डांस, कंसर्ट, क्राफ्ट वर्क शॉप के अलावा विंटेज एंड क्लासिक कार, बाइक रैली व क्विज जैसे कई प्रोग्राम होंगे.