देहरादून: उत्तराखंड की भाजपा सरकार में मंत्री बंशीधर भगत के धरने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भाजपा के एक और विधायक ने धरना देकर सभी को हैरत में डाल दिया है. खास बात यह है कि भाजपा के ये विधायक अपने ही घर के बाहर धरने पर बैठे थे. उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी धरने पर मौजूद रहे.
बंशीधर भगत ने अपनी ही सरकार के खिलाफ ऊर्जा निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते धरने पर बैठकर पार्टी और सरकार की खूब किरकिरी कराई. इस मामले में विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया. तब सरकार पर जमकर आरोप भी लगे. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि भाजपा के विधायक विनोद चमोली के धरने पर बैठने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पढ़ें-रात में दिया धरना, सुबह होते ही बंशीधर भगत ने मारी पलटी, दी ये सफाई
दरअसल, विधायक विनोद चमोली धर्मपुर विधानसभा से चुनकर आए हैं. उन्होंने आज अपने ही घर के बाहर लोगों के साथ धरना दिया. यह भी मामला स्थानीय समस्याओं से जुड़ा था. ऋषि विहार के लोगों ने आज अपनी एक मांग को लेकर विधायक के घर पर जमावड़ा लगा दिया. नेहरू कॉलोनी स्थित विधायक विनोद चमोली के आवास के बाहर लोगों ने विधायक को चुनाव के दौरान उनके आश्वासन की याद दिलाई.
पढ़ें-हरीश रावत ने दिल्ली और गुजरात मॉडल पर किया प्रहार, जनता से पूछे कई सवाल