उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Video: डॉक्टर ने साधु को जमकर पीटा, लगाया क्लिनिक में तोड़फोड़ का आरोप - वायरल वीडियो ऋषिकेश

ऋषिकेश-देहरादून रोड स्थित कंडारी क्लिनिक में डॉक्टर ओएस कंडारी के द्वारा एक साधु की जमकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल

By

Published : Aug 13, 2019, 10:15 AM IST

ऋषिकेश:सोशल मीडिया में इन दिनों ऋषिकेश के एक डॉक्टर द्वारा साधु की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ईटीवी भारत की टीम उस क्लिनिक पर पहुंची. जिसमें कई बातें निकलकर सामने आई.

ऋषिकेश देहरादून रोड स्थित कंडारी क्लिनिक में डॉक्टर ओएस कंडारी द्वारा एक साधु की जमकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने उस क्लिनिक पर पहुंचकर डॉक्टर ओएस कंडारी से बात की.

साधु की पिटाई का वीडियो वायरल

पढ़ें-आप बीती: जब गुस्साए गजराज के सामने मंत्री जी ने जोड़े हाथ, सुरक्षा कर्मियों ने भी छोड़ दिया था साथ

डॉक्टर ने बताया कि देर रात कुछ लोग शराब पीकर क्लिनिक के बाहर झगड़ा करते हुए क्लिनिक के अंदर घुस गए. जिसके बाद भीड़ में शामिल एक साधु ने नशे में धुत होकर उनके क्लिनिक में लगे एक शीशे को भी तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि स्टाफ की सूचना पर जब वे आस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को फोन कर बुलाया. जिसके बाद पुलिस द्वारा नशेड़ियों को वहां से खदेड़ा गया, लेकिन कुछ देर बाद वे फिर वहां आकर हंगामा काटने लगे. जिसके बाद उन्होंने उस साधु की पिटाई कर उसे वहां से भगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details