देहरादून: चमोली में आई भीषण आपदा के बाद जहां शासन-प्रशासन रात-दिन एक करके रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ केंद्र से लेकर राज्य सरकार और नेता आपदाग्रस्त क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने जा रहे हैं. जिससे कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि इस दुख की घड़ी में हर कोई उनके साथ खड़ा होना चाहता है जो इस आपदा में अपना सब कुछ खो चुके हैं. प्रीतम सिंह कहते हैं कि सरकार और प्रशासन को यह देखना चाहिए कि ऐसा कोई व्यक्ति न आए जिससे यहां का रेस्क्यू प्रभावित हो. लिहाजा हमने यहां पर आकर न तो कोई सरकारी प्रोटोकॉल लिया है और न ही किसी अधिकारी को बेवजह अपने आगे-पीछे दौड़ाया है.
पढ़ें-पढ़ेंः 'ग्राउंड जीरो के हीरो' SDRF कमांडेंट नवनीत भुल्लर EXCLUSIVE, ऐसे चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
अब तक इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो बार आ चुके हैं. रमेश पोखरियाल निशंक भी यहां का दौरा कर चुके हैं. पावर कॉर्पोरेशन मंत्री आरके सिंह भी यहां एक बार आ चुके हैं. आज राज्यपाल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी यहां पहुंची. इसके अलावा बंशीधर भगत, हरीश रावत और कांग्रेस-बीजेपी के मिलाकर लगभग 7 विधायक यहां का दौरा कर चुके हैं.