ऋषिकेश: मुनिकीरेती क्षेत्र में यदि आप प्रवेश करने जा रहे हैं तो ज़रा संभल जाइए, क्षेत्र में घुसने के बाद यदि आपने मास्क नहीं पहना है, तो पुलिस आपको किसी भी चौराहे पर रोक सकती है. आपका चालान काटकर जुर्माना भी वसूल सकती है. यदि आप पुलिस की इस प्रक्रिया से बचना चाहते हैं तो नियमों का पालन करना जल्द से जल्द सीख ले.
दरअसल, मुनिकीरेती क्षेत्र में लोग कोरोना महामारी को हल्के में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसकी तस्दीक कोई और नहीं बल्कि मुनी की रेती थाने का रिकॉर्ड कर रहा है. प्रतिदिन पुलिस 200 लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूल रही है, ऐसे में पुलिस ने लोगों को अब जागरूक करने का प्रयास भी शुरू कर दिया है.
गुरुवार को पुलिस की आधा दर्जन टीमें क्षेत्र के कई मोहल्लों में लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने का पाठ पढ़ाया. इस दौरान पुलिस की टीम ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी नियम का पालन नही करते तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.