उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक झंडे जी आरोहण कार्यक्रम से पहले उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

2 अप्रैल शुक्रवार को आस्था का प्रतीक झंडे जी आरोहण कार्यक्रम है. ऐसे में प्रशासन की सख्ती झंडे जी आयोजकों पर भी गाइडलाइन अनुपालन आधी-अधूरी नजर आ रही है.

झंडे जी आरोहण कार्यक्रम
झंडे जी आरोहण कार्यक्रम

By

Published : Apr 1, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 4:41 PM IST

देहरादून:कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश दिए हैं. इसी के मद्देनजर हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ की तर्ज पर देहरादून के ऐतिहासिक झंडे जी आरोहण कार्यक्रम में भी इस बार सीमित संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी और कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन कराने का दावा किया जा रहा है. लेकिन झंडे जी आरोहण कार्यक्रम में भले ही विगत वर्षों की तुलना देश-विदेश से शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं की सीमित संख्या नजर आ रही हो, लेकिन मास्क, सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कोई नहीं कर रहा है.

बता दें कि, 2 अप्रैल शुक्रवार को आस्था का प्रतीक झंडे जी आरोहण कार्यक्रम है. ऐसे में प्रशासन की सख्ती झंडे जी आयोजकों पर भी गाइडलाइन अनुपालन आधी-अधूरी नजर आ रही है. बता दें कि, गुरु राम राय की याद में आस्था का प्रतीक झंडे जी आरोहण कार्यक्रम सबसे अधिक श्रद्धालु पंजाब-हरियाणा जैसे राज्यों से हर वर्ष पहुंचते हैं. इन्हीं दो राज्यों में कोरोना की खरतनाक स्ट्रेन टू लहर तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इन संवेदनशील राज्यों से आने वाले श्रद्धालु और यात्रियों पर प्रशासन गाइडलाइन अनुपालन कराने में फेल नजर आ रहा है.

ऐतिहासिक झंडे जी आरोहण कार्यक्रम से पहले उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां.

झंडे जी आरोहण से एक दिन पहले ही जब कार्यक्रम स्थल में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हों तो 2 अप्रैल शुक्रवार के झंडे जी आरोहण से समय क्या हालत हो सकते हैं, यह चिंता का विषय है. इससे पहले भी लॉकडाउन के समय महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात सहित देश के अलग-अलग संवेदनशील हिस्सों से जब प्रवासी उत्तराखंड लौटे थे. तभी कोरोना संक्रमण तेजी से राज्य में फैलता गया. ऐसे में अब हरियाणा, पंजाब जैसे संवेदनशील हिस्सों से आने वाले लोग "स्ट्रेन टू" की गति को बढ़ा सकते हैं.

पढ़ें:बीजेपी ने TSR पर मानी अपनी 'भूल', स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जोड़ा नाम

कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी:एसएसपी

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि झंडारोहण कार्यक्रम आयोजकों के सहयोग से सीमित संख्या में कराया जा रहा है. मेले के कार्यक्रम पहले ही स्थगित कर दिया गया है. वहीं झंडे जी आरोहण कार्यक्रम में देहरादून शहर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की परिक्रमा परंपरा को भी इस बार सीमित दायरे में किया गया है. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के मुताबिक हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में नियंत्रण कर उत्तराखंड बॉर्डर क्षेत्र में तत्पर्ता के साथ रेंडम टेस्टिंग नियम का अनुपालन कराया जा रहा है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details