देहरादून: उत्तराखंड में वन विभाग के मुखिया के तौर पर आखिरकार विनोद कुमार सिंघल (Vinod Kumar Singhal became the head of the forest department) को जिम्मेदारी दे दी गई है. हालांकि, इससे पहले ही वह फिलहाल हॉफ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब तक उनके पास हॉफ का प्रभार था, जिसे सरकार ने अब स्थाई नियुक्ति के रूप में विनोद सिंघल पर मुहर लगा दी है. खास बात यह है कि पूर्व की सरकार में हरक सिंह रावत ने विनोद कुमार सिंघल को हॉफ के रूप में प्रभार दिया था. इस तरह सरकार ने हरक सिंह के उस फैसले को सही साबित कर दिया है.
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में वन विभाग के मुखिया रहे राजीव भरतरी को हटाकर विनोद कुमार सिंघल को वन विभाग के मुखिया के तौर पर जिम्मेदारी देने पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. इसको लेकर आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. राजनीतिक रूप से गलत तरीके से उन्हें मुखिया के पद से हटाने की बात कही थी.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में अबतक 29 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान, उत्तराखंड डीजी हेल्थ दे रहीं बेतुका बयान