जोशीमठ जैसे न बन जाए सीमांत गांव देहरादून: वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत भारत सरकार सीमांत गांवों का विकस करना चाहती है, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके. इसी बीच वैज्ञानिक वाइब्रेंट विलेज योजना को लेकर अभी से ही आगाह करते नजर रहे हैं, ताकि भविष्य में इन विलेज की स्थिति भी प्रदेश के जोशीमठ, नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा समेत अन्य पर्यटक स्थलों जैसी न हो, इसलिए अभी से ही इस पर काम करने की जरूरत है. दरअसल, उत्तराखंड के तीन सीमांत जिला पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली की 5 विकासखंडों के 51 गांवों को वाइब्रेंट विलेज योजना में शामिल किया गया है. जिसकी कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है.
वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत 51 गांवों में किए जाएंगे 510 कार्य:758 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाले इन 51 गांवों में करीब 510 कार्य किए जायेंगे. इन गांवों के विकास कार्यों के लिए वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत 586.21 करोड़, केंद्र सहायतित योजना के तहत 118.64 करोड़ और राज्य पोषित योजना के तहत 53.99 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त होगा. मुख्य रूप से स्थानीय लोगों की आर्थिक स्तिथि सुधारने के लिए आजीविका विकास और पर्यटन गतिविधियों पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दिया जाएगा. जिससे इन सीमावर्ती गांवों से लगातार हो रहे पलायन पर लगाम लग सके.
उत्तराखंड में वाइब्रेंट विलेज योजना उत्तरकाशी के 10 गांववाइब्रेंट विलेज योजना में शामिल:वाइब्रेंट विलेज योजना में पिथौरागढ़ जिले के 27 गांव, उत्तरकाशी जिले के 10 गांव और चमोली जिले के 14 गांवों को शामिल किया गया है. इस योजना के तहत इन गांवों में आर्थिकी सुधार-आजीविका विकास के क्षेत्र में 60.05 करोड़ रुपए से 164 कार्य, ऊर्जा के क्षेत्र में 327.79 करोड़ रुपए की लागत से 52 कार्य, घर व ग्रामीण अवस्थापना के क्षेत्र में 114.09 करोड़ की लागत से 49 कार्य, पर्यटन के क्षेत्र में 105.78 करोड़ रुपए की लागत से 74 कार्य, पारिस्थितिकी तंत्र का पुनरुद्धार के क्षेत्र में 35.37 करोड़ की लागत से 11 कार्य, सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में 66.93 करोड़ रुपए की लागत से 53 कार्य, कौशल विकास के क्षेत्र में 1.24 करोड़ रुपए की लागत से 09 कार्य, सामुदायिक अवस्थापना सुविधा के क्षेत्र में 47.67 करोड़ रुपए की लागत से 98 कार्य किए जायेंगे.
वाइब्रेंट विलेज योजना के विकासकार्यों की लागत विलेज की प्लानिंग करने पर जोर देने की जरूरत:उत्तराखंड राज्य के 51 गांवों को वाइब्रेंट विलेज के रूप में विकसित किए जाने को लेकर भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार लगातार कार्य कर रही है. वहीं, वैज्ञानिक वाइब्रेंट विलेज योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतारने से पहले विलेज की प्लानिंग करने पर जोर दे रहे हैं, ताकि इन विलेज की स्तिथि भी आने वाले समय में जोशीमठ समेत अन्य पर्यटक स्थलों जैसी ना हो जाएं. क्योंकि जोशीमठ में अत्यधिक लोड के चलते भू धंसाव की घटना हुई है, जिसके चलते तमाम घरों में दरारें पड़ गई है. साथ ही मुख्य पर्यटक स्थलों में भी लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है.
वाइब्रेंट विलेज योजना के गांव प्लानिंग करने पर नहीं होगी जोशीमठ जैसी स्थिति: वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी की वैज्ञानिक डॉ. स्वप्नमिता वैदेश्वरन ने बताया कि हिमालय के विलेज अब टाउन बनने जा रहे हैं. ऐसे में भविष्य को देखते हुए तत्काल प्रभाव से विलेज को प्लान करना शुरू कर दें, क्योंकि, जब विलेज में लोग बसने शुरू हो जाएंगे, तो विकास कर कार्य भी शुरू हो जाएंगे. ऐसे समय में प्रॉपर प्लानिंग नहीं हो पाती है, लेकिन अभी संभव है, क्योंकि विलेज खाली हैं. ऐसे में अगर अभी से भी विलेज को प्लान करना शुरू कर देंगे, तो जोशीमठ जैसी स्थिति भविष्य में इन गांवों में उत्पन्न नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:PM मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से वाइब्रेंट होंगे विलेज, देश के सीमांत गांवों की बदलेगी तस्वीर, सीमाएं होंगी मजबूत हिमालय विलेज में बसने वाले लोगों को जागरूक होने की जरूरत:डॉ. स्वप्नमिता वैदेश्वरन ने बताया कि मुख्य रूप से माउंटेन टाउन और विलेज को प्लान करना चाहिए. साथ ही हिमालय विलेज में बसने वाले लोगों को भी इस बात को लेकर जागरूक होने की जरूरत है कि पहाड़ पर पक्का मकान न होने से सोशल स्टेट्स कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पहले पहाड़ों में बहुत दूर-दूर और ऊंचाई पर मकान हुआ करते थे, लेकिन अब लोग मुख्य मार्ग और तमाम सुविधाओं को देखते हुए बाजारों के आसपास बसना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:वाइब्रेंट विलेज योजना: 16 अप्रैल को पिथौरागढ़ आएंगे पीयूष गोयल, सीमांत क्षेत्र गुंजी में करेंगे रात्रि विश्राम